इसरार अहमद:सिद्धार्थनगर मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला चौराहे पर शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। जिसमे रखा 3 लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया।
सूचना के मुताबिक गंगवा निवासी कैलाश पुत्र जीवन यादव मधवापुर कला चौराहे किराए पर लेकर एक मकान में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। लेकिन शुक्रवार रात पल भर में उनके सारे अरमान जलकर राख हो गए।
शुक्रवार की रात लगभग दो बजे इनवर्टर से शॉर्ट सर्किट दुकान में आग लग गई। सुबह जब आसपास के लोगों दुकान से धुँआ उठते देख समझ गए की दुकान में आग लग गयी है। लोगों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान में रखे सारे समान जलकर राख हो चुके थे।
दुकान में रखा लैपटॉप, इनवर्टर, प्रिंटर, स्टेबलाइजर, टेबल, फैन, सीलिंग फैन, दर्जनों मोबाईल फोन और सारे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स सहित 9 से 10 हजार रुपये नगदी जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों ने उक्त पीड़ित गरीब परिवार के मदद के लिए तहसील प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी है।
ग्राम प्रधान अब्दुलअलीम , इसरार अहमद पत्रकार व आस पास के दुकानदार जावाहिर प्रशाद, महफुजुर्हमान, सुरेश शर्मा, इरफान अहमद, कुतबुल्लाह खान, रंगीलाल, सोनी अब्दुल, वहीद आदि लोगो ने पीड़ित को मदद देने का आश्वासन दिया।