सिद्धार्थनगर:ढेबरूआ थानाक्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के कठेला गर्वी के टोला बीबीनगर निवासी साकिर अली पुत्र अतीउल्लाह उम्र लगभग 28 वर्ष की मंगलवार को इटवा थानाक्षेत्र के संग्रामपुर के पास एक मार्ग दुर्घटना में घायल हो गये और इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटवा थानाक्षेत्र के संग्रामपुर के निकट मंगलवार सायं सात बजे जंगली सूअर से भिड़ने से ढेबरूआ थानाक्षेत्र के कठेला पुलिस चौकी के कठेला गर्वी के टोला बीबीनगर निवासी साकिर अली पुत्र अतीउल्लाह उम्र लगभग 28 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गये।
परिजन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे बस्ती रिफर कर दिया। बस्ती ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
परिजनों के मुताबिक मृतक घर से इटवा काम से गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष इटवा अवध नारायण यादव ने कहा कि घटना की सूचना मिला है लेकिन तहरीर नहीं मिला है।