उन्नाव : जिला योजना की बैठक के दौरान विधायक समर्थकों ने समाज कल्याण अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। अधिकारी की ओर से दिए गए जवाब पर विधायक ने तेज आवाज में नाराजगी जताई थी। इसे सुनकर समर्थकों ने आपा खो दिया और हॉल में अंदर घुस आए। अन्य अधिकारी बचाने पहुंचे तो उन्हें भी प्रभारी मंत्री और सांसद के सामने ही पीटा।
मंगलवार को जिला योजना की बैठक में समाज कल्याण विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी। प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता, मोहान विधायक बृजेश रावत भी मौजूद थे।
बैठक में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने पेंशन को लेकर सवाल किया तो समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्र ने ये जानना चाहा कि वह किस पेंशन की बात कर रहे हैं। विधायक को ये नागवार गुजरा और उन्होंने मंत्री और सांसद के सामने ही समाज कल्याण अधिकारी से न सिर्फ अभद्रता की बल्कि धमकाया भी। तेज आवाज सुनकर मीटिंग हॉल के गेट पर खड़े विधायक समर्थक जबरन अंदर घुस आए और समाज कल्याण अधिकारी को खींचकर पीटने लगे।
उन्नाव का वीडियो
साथी अधिकारियों ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी पीटे गए। आला अधिकारी और प्रभारी मंत्री की चेतावनी के बाद समर्थक अधिकारी को खींचकर बाहर ले जाने लगे। इस पर जिलाधिकारी बीच में आए और समर्थकों को बाहर निकाला। इस बीच कई लोगों ने मारपीट और विधायक के धमकाने का वीडियो भी बना लिया।
विधायक अनिल सिंह और जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय ने मारपीट की घटना से इंकार किया है। उनके मुताबिक सिर्फ बहस हुई थी। वहीं घटना के बाद से समाज कल्याण अधिकारी का फोन बंद है।
मंगलवार को ही संकबीरनगर नगर में सांसद शरद त्रिपाठी ने विधयाक को जूते से पीटा था। मंगलवार को ही ये दूसरा मामला सामने आया है।
संतकबीर नगर में पिटे थे विधायक वीडियो