सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के खैरी शीतल प्रसाद के चिरहगना टोले में मंगलवार को बसपा के डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने युवाओं का रोजगार ही खत्म कर दिया। मोदी जी भोली-भाली देश की जनता को अपने झूठे वादों से बरगलाकर अपनी सरकार बनायी, लेकिन किया कुछ नहीं।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से देश 25 वर्ष पीछे चला गया। केवल जनता का धन खर्च करके अपना झूठा प्रचार करवाया लेकिन वास्तविकता इससे कहीं अलग है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अगर कोई हरा सकता है तो वह सपा-बसपा गठबंधन ही है। वोटकटवा प्रत्याशी को वोट देकर भाजपा को जिताने का काम मत कीजिएगा।
उन्होंने बसपा सरकार की नीतियों का बखान करते हुए आगामी लोकसभा के चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।इस मौके पर जिला प्रभारी अमजद अली, रमेशचमार, ओमप्रकाश, मो.सफीक, सुनील मिश्र, हरिराम भारती, उमेश चंद, डा.अकरम, एजाज अहमद, शयाम सुंदर निषाद, रामकृष्ण निषाद, कोदई निषाद, रामबेलास विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे।