लखनऊ:लोकसभा चुनाव करीब आते ही सियासी हलचल बढ़ चुकी है। शुक्रवार को अपना दल की अनुप्रिया पटेल के अमित शाह से मुलाकात के बाद सियासी पारा और चढ़ गया है। डुमरियागंज सीट भाजपा सहयोगी अपना दल को मिल सकता जिससे मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल के उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने लगा है।
शुक्रवार को अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की। इसके बाद ये घोषणा की गई कि अपना दल यूपी में दो सीटों पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगा। मिर्जापुर सीट से अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी साथ ही एक अन्य सीट भी अपना दल को दी गई है जिस पर चर्चा होनी बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने डुमरियागंज, प्रतापगढ और प्रयागराज का विलकप अनुप्रिया पटेल को दिया है। जिस पर उन्हें विचार करना है।
ऐसे में मौजूदा सांसद जगदम्बिका पाल के उम्मीदवारी पर खतरा मंडराने लगा है। अनुप्रिया पटेल और अमित शाह के मुलाकात के बाद खबर आ रही है कि भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
डुमरियागंज सांसद के खिलाफ शोहरतगढ़ से अपना दल के विधायक ने मोर्चा खोल दिया है। कुछ दिन पहले विधायक ने कहा था कि अगर सांसद जगदम्बिका पाल को भाजपा ने टिकट दिया तो खुलकर विरोध करेंगे। साथ ही उन्होंने सांसद पाल को दलित, पिछड़ा और ब्राह्मणों का धुर विरोधी बताया था।
आपको बता दें कि अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं. अमित शाह से मुलाकात के दौरान अनुप्रिया पटेल के साथ उनके पति और विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल भी थे. इस मुलाकात में यूपी बीजेपी प्रभारी जेपी नड्डा भी शामिल थे।