सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के परसा स्टेशन ग्रामसभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया गया।
इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने कहा कि शासन गांव के नौनिहालों को भी मंहगे स्कूलों की तरह अच्छी शिक्षा देना चाहता है और उसी सोच के तहत जनपद के कुछ विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरु करवायी गयी है।अब गांव के प्राथमिक विद्यालय का छात्र भी शहरों के मंहगें कान्वेंट स्कूलों की बराबरी करेगा।
मुख्य अतिथि व पारसनाथ पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक रामदास पाण्डेय ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षण सामग्री देने का प्रयास किया जायेगा।
प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा.पवन मिश्र ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय परसा स्टेशन में स्मार्ट क्लास शुरु होने से आसपास के गांवों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगा।जिससे बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा। पारसनाथ पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से विद्यालय को प्रोजेक्टर भी दिया गया और बीएसए राम सिंह ने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना भी किया। अंत में ग्रामप्रधान रामचन्द्र शुक्ल ने आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु,जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह,डीबीसी(स्वच्छता) अंकित श्रीवास्तव,गंगाराम यादव,सपना शर्मा,रामशंकर शुक्ल,रविकांत यादव,अनुपम सिंह,देवेन्द्र यादव,नदीम,सुनीता सिंह,नेहा खरे आदि मौजूद थे।