सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई मतदेय स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांच कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया।
लोक सभा चुनाव को सकुशल व् शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कुणाल सिल्कू ने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम पंचायत भवन करौती का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में शौचालय, बिजली, रैम्प को मरम्मत कराने का निर्देश संबधित अधिकारी को दिया गया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय चिल्हिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ाकुल तथा शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबधित अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन किसी भी प्रकार की समस्या बूथ पर नही होनी चाहिए। समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर लें।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौम्या पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ दिलीप सिंह, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार अरविन्द कुमार, प्रभारी थाना निरीक्षक शोहरतगढ़, अवधेश राज सिंह,थानाध्यक्ष चिल्हिया रामेश्वर यादव भी उपस्थित रहे।