सिद्धार्थनगर:जागृति स्पोर्टिंग क्लब की अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता की 42 वीं जागृति टा्फी के तीन दिवसीय मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कस्टम अधीक्षक सपन कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह व डा० राकेश प्रताप शाह ने किया।
मुख्य अतिथि व दोनो वरिष्ठ अतिथियों ने जागृत परिवार को लगातार 42 वर्षो से वालीवाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
आयोजन सचिव मो० इब्राहिम ने जानकारी दी इस क्लब के कई खिलाड़ी देश प्रदेश मे नाम रोशन करते आ रहे हैं । क्लब के अध्यक्ष अकील अहमद उर्फ मुन्नू ने सभी अतिथियों ,भारत नेपाल के सहयोगियों, दर्शकों सभी का आभार प्रकट किया।
मैच शुरू होने के पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्धार्थनगर के प्रशिक्षक विद्यासागर साहनी ने 11 छात्रो के साथ ताईक्वांडो कला का प्रदर्शन कर आत्मरक्षा का गुरूमंत्र दिया , वही जिमनास्टिक का वेहतरीन प्रोग्राम बढनी के रामदास ने प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी।
रेलवे लाईन के पास आयोजित खेल प्रतियोगिता मे पंजाब जैसा कोई हादसा न हो जाए बढनी आरपीएफ ने इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के निर्देशन मे एएसआई अवधेश तिवारी के अगुवाई मे रेलवे लाईन पर का०मधुसूदन यादव,बउपेन्द्र सिंह, लियाकत अली, योगेश सिंह, आकाश चंद आदि मुस्तैद रहे।
पहला मैच एसएसबी लखनऊ व वीईजी रूडकी उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमे रूडकी 25 स्कोर पाकर विजयी रही जब कि एसएसबी को 22 स्कोर पाकर संतोष करना पडा । दूसरा मैच फिर एसएसबी लखनऊ व वीईजी के बीच खेला गया जिसमे वीईजी रूडकी 25 व एसएसबी को 22 स्कोर से संतोष करना पडा । इस प्रकार आज के विजेता वीईजी रूडकी रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्यरूप से करम् हुसेन इद्रीशी, ओंकार गुप्त, जावेद शकील, महबूब आलम, साकिर ,फयाजुदीन, मुन्नू अलवी, निजाम अहमद, रामेश्वर कश्यप, सुनील अग्रहरि, अ०कयूम, जमाल अहमद, वीपी त्रिपाठी, अरविंद झा, गयासुद्दीन, विजय कुमार वर्मा, थाना इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, लालता चतुर्वेदी, वी राव कस्टम अधीक्षक, कस्टम अधिकारी डा०सत्यपाल यादव आदि भारत नेपाल के हजारों लोग मौजूद रहे।
खेल के रेफरी उपेन्द्र सिंह व शेषनाथ कुशवाहा रहे। वहीं खेल के अंतरराष्ट्रीय कमेन्टेटर जुग्गी राम राही व अजय प्रताप गुप्त रहे ।