सरकार से नाराजगी जाहिर करने का किसानों ने अनोखा तरीका अपनाया है। अपनी मांगो को लेकर दिल्ली में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन कर चुके तमिलनाडु के किसान वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
तमिलनाडु के किसान नेता पी अय्यकन्नू ने शनिवार को कहा कि राज्य के 111 किसान प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
किसान संगठन ने कहा कि उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने का फैसला इसलिए किया कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में य्या बात को शामिल करें फसल उत्पादों के लिए मुनाफे वाली कीमत सहित किसानों की अन्य मांगे पूरी की जाएंगी।
100 से अधिक दिनों तक दिल्ली में किसानो के प्रदर्शन का नेतृत्व कर चुके अय्यकन्नू ने कहा कि प्रधानमंत्री जिस समय घोषणापत्र में ये सुनिश्चित करेंगे कि हमारी मांगे पूरी की जाएंगी। हम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नही हुआ तो वे मोदी के खिलाफ चुनाव ज़रूर लड़ेंगे।