सिद्धार्थनगर:तुलसियापुर चौराहे पर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) की बैठक का आयोजन रविवार को हुआ।
इस दौरान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो.इब्राहीम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह एकजुट होकर सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश करें। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारियों को अपने-अपने सेक्टरों में मतदाताओं के नाम बढ़वाने पर ध्यान देना होगा।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि भाजपा ने गठबंधन न होने पाये इसके लिए काफी प्रयास किया।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मौलाना अलीम व संचालन समसुल इस्लाम ने किया।
इस मौके पर मो.सफात, सलीमुद्दीन, मकसूद अहमद, निसार अहमद, सिराजुद्दीन, हकीकुल्लाह, वली मोहम्मद, अब्दुल हकीम, सईद अहमद, फैजान अहमद,शहनवाज, शहबाज आदि मौजूद थे।