सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस ट्वीट का जवाब दिया जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की गठबंधन यूपी को तबाह करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा एवं माफिया गिरोहों को प्रश्रय देने के लिए हुआ है। सपा और बसपा का गठबंधन प्रदेश को तबाह करने के लिए आगे बढ़ रहा है।
जिसका जवाब देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज मुख्यमंत्री जी का ट्वीट देख कर लगा कि उन्होंने अपनी FIR की सारी कापियाँ खो दी हैं लेकिन अगर वो चाहें तो उनके संज्ञान में ये लाया जा सकता है कि सारी की सारी चुनाव आयोग के माध्यम से मिल सकती हैं!
गौरतलब है कि, यूपी में सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़गी। गठबंधन के बाद बीजेपी लगातार हमले बोल रही है। पिछले दिनों बीजेपी सांसद ने कहा था कि अखिलेश यादव ने मायावती के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अब सीएम योगी ने गठबंधन को भष्ट्राचार और अराजकता को बढ़ावा देने वाला बताया है।