लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कश्मीर हमला, असम में ज़हरीली शराब से हुई मौतों और अरुणांचल प्रदेश में हो रहे हिंसा को लेकर मीडिया के रिपोर्टिंग पर सवाल खड़े किए है।
14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के 44 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन अभी तक इस पर सरकार ने कोई ठोस कदम नही उठाया है। पुलवामा के बाद असम में जहरीली शराब से लगभग 140 लोगों की मौत हो गई। जो मीडिया से बिल्कुल गायब है।
24 फरवरी से असम में हिंसा जारी है जिसमे जगह जगह तोड़फोड़, पुलिस के साथ झड़प और पूर्व मुख्यमंत्री का बंगला प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। इन मुद्दों का मीडिया से गयाब होने पर सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि कश्मीर का जलना, असम में शराब से लोगों का मरना और अरुणाचल का सुलगना, ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है, अब लगता है चौथा स्तंभ ध्वस्त हो गया है।