गोरखपुर:किसान अधिवेशन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे. सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है. बैठकों का दौर जारी है एक एक बिंदु पर गौर किया जा रहा है. आर्मी के हेलीकॉप्टर और ड्रोन के द्वारा आसमान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की व्यवस्था चल रही है.
सुरक्षा दल में एसपीजी, एटीएस कमांडर, पुलिस और पीएसी के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहेंगी। सीसीटीवी कैमरे से कदम कदम पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी।
23 फरवरी से शुरू हो रहे किसान अधिवेशन और 24 को प्रधानमंत्री के जनसभा की सुरक्षा में 12 एसपी, 18 एएसपी, 48 सीओ, 100 इंस्पेक्टर, 700 दरोगा, 2500 सिपाही, 10 कम्पनी पीएसी और 7 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगी है।
मैरिज हाउस और स्कूलों में ठाहरेंगी फोर्स
प्रधानमंत्री के सुरक्षा में आने वाले सुरक्षा बलों को ठहराने के लिए अलग व्यवस्था की है। इन्हें मैरिज हाउस और शहर के स्कूलों में ठहराया गया है। बाहर से आने वाले अधिकारी होटल में ठहराए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। 23 और 24 फरवरी को गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।