संतकबीरनगर:शुक्रवार को एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तओं का गुस्सा भड़का तो वो आपस में ही भिड़ गए। सपा कार्यकताओं ने जिला सचिव पर हमला बोल दिया और जमकर गाली गलौज हुई।
सूचना के अनुसार शुक्रवार को एक न्यूज चैनल के डिबेट के दौरान ये मामला हुआ है। डिबेट के दौरान ही समाजवादी पार्टी के कर्तकर्ता आपस में गाली गलौज करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई। कुर्सी उठाकर कार्यकर्ता लड़ने गए। इसी मारपीट में सपा के जिला महासचिव का पैर भी टूट गया और कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
कार्यकर्ताओ को आपस लड़ते देख जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय बीच बचाव के लिए आए तो उनकी किसी ने नही सुनी। राजेश पांडेय कार्यकर्तओं का रवैया देख आहत होकर वहां से जिला कार्यालय चले गए। कुछ समय बाद खबर मिली कि राजेश पाण्डे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।