सद्दाम खान:सिद्धार्थनगर: इटवा थाना अंतर्गत ग्राम सिंदूरी में गुरुवार लगभग 3:00 बजे के करीब अकाशीय बिजली गिरने से 45 वर्षीय मगरा देवी पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार की मौत हो गई।
सूचना के अनुसार गुरुवार दोपहर मंगलादेवी पत्नी अशोक खेत में सरसो काट रही थी। दोपहर लगभग 3 बजे आसमान में हल्के बादल छा गए। कुछ ही समय में हल्की बरसात होने लगी। कुछ ही समय बाद तेज गरज के साथ महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तहसीलदार इटवा श्री राजेश कुमार अग्रवाल राजस्व निरीक्षक लेखपाल के साथ डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तहसीलदार इटवा ने बताया है की मृतिका के केवल एक वारिस पुत्र को 5 लाख रुपय का अनुदान जल्द ही आपदा निधि से दिया जाएगा। मौके पर मौजूद कोटेदार का आदेश दिया गया है कि मृतिका के वारिसों को 25 किलो गेहूँ। 25 किलो चावल तत्काल दिया जाए। इस दुख: की घड़ी में तहसील प्रशासन इनके परिवार के साथ खड़ा है