लखनऊ :समाजवादी पार्टी भले ही भाजपा को टक्कर देने के लिए बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लेकिन पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव अपने बयानों से साइकिल को पंचर करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। इनके बयानों से पार्टी में बेचैनी बढ़ती जा रही है। लेकिन नेता जी का बयानो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।
गुरुवार को मुलायम सिंह जब पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले तो उनका दर्द छलक उठा। उन्होंने अपने भाषण में वह सब कुछ कह दिया जो पार्टी की जीत के मंसूबो पर पानी फेर सकता है।
मुलायम ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो आधी जंग पहले ही हार गई है। उनके मुताबिक पार्टी को 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए था। लेकिन गठबंधन कर आधा यूपी तो हाथ से निकल गया।
उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन या साफ कर दिया है कि बेटे अखिलेश का सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला उन्हें पसंद नहीं आया।
उन्होंने कहा कि मुलायम इस पर बात करते तो अच्छा होता मगर लड़का बात कर रहा है। नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम ने कहा कि तीन बार सरकार बनाई है। केंद्र में मंत्री भी रह चुका हूं और उत्तर प्रदेश की 42 सीटें तक जीत चुके हैं। लेकिन अब तो आधी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ऐसा लगता है की भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही और समाजवादी पार्टी पिछड़ गई है।
मुलायम सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें संरक्षक बना दिया गया है लेकिन या नहीं बताया कि उनका काम क्या है। उन्होंने कहा कि हमें कुछ लोगों ने नाम दिए हैं मगर अखिलेश के नाम है शिवपाल के भी और राम गोपाल के भी, लेकिन शिवपाल तो पहले ही पार्टी बना चुके हैं। इसलिए रामगोपाल और नाम दीजिए फिर हम तय करेंगे कि कौन चुनाव लड़ेगा।
मुलायम सिंह ने यह भी कहा कि अखिलेश भले ही टिकट दे रहे हो लेकिन मेरे हाथ में है कि कौन चुनाव लड़ेगा और कौन नहीं, ईधर नेताजी के बयान से समाजवादी पार्टी में खलबली मची हुई है पार्टी नेताओं को समझ में नहीं आ रहा है कि उनके लगातार बयानबाजी पार्टी और गठबंधन के लिए नुकसान साबित हो रहे हैं। पर कंट्रोल कैसे किया जाए, इस मामले पर पार्टी का कोई भी नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
गौर तलब है कि हाल ही में मुलायम ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ किया था उन्होंने मोदी को दोबारा सत्ता में आने की बात कही थी। लेकिन लोकसभा से बाहर आते नेता जी ने साफ मना कर दिया था कि उन्होंने ऐसा कुछ कहा है।