इंतजार अहमद
सिद्धार्थनगर इटवा:तहसील परिसर में बिजली बिल सुधार हेतू बिजली विभाग द्वारा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें बिजली बिल और अन्य समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
सोमवार को इटवा तहसील परिसर ने बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाकर बिजली से संबंधित सभी समस्याओं को सुना और उसका समाधान भी किया जा रहा है। सोमवार कुल 18 शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिनका समाधान किया गया है।
तहसीलदर राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि यह कैम्प 25 से 28 फरवरी तक चलेगा। इस कैंप में प्राप्त होने वाली शिकायतों को जांच कर बिजली बिल एवं अन्य समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिसे भी बिजली से जुड़ी कोई भी समस्या हो वह तहसील पहुँचे। हर समस्या का समाधान किया जाएगा।