सिद्धार्थनगर:सोमवार को जिले में चार सड़क हादसे हुए। जिसमे एक बालक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर से रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मोहाना थाना अंतर्गत बर्डपुर चौराहे के पास रोड़ पार करते समय गिट्टी से लदा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। बालक का नाम मोहम्मद उमर 10 है। मृतक बालक तीन दिन पहले नेपाल से सहीजनवा अपने मामा के गांव आया था।
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
चिल्हिया थाना अंतर्गत कपिया चौराहे के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। जिसमे माँ बेटे समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। सभी घायल शोहरगढ़ के धनघड़ियां के निवासी हैं।
चिल्हिया थाना क्षेत्र मे बेसहारा पशु को बचाने के चक्कर में गेंहू लदा एक ट्रक पलट गया जिसमे चालक अशोक कुमार घायल हो गए।
कपिलवस्तु थाना अंतर्गत चैनपुर में टूरिस्ट बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम अशर्फी है।