सिद्धार्थनगर:सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आफताब की तरफ से पार्टी के पदाधिकारियों ने कम्बल वितरित किया।
सोमवार को बढ़नी ब्लॉक के खैरी उर्फ झूँगाहव गांव में बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर मुनिराम राजभर की नेतृत्व में कम्बल वितरण किया गया। इस मौके पर बसपा-सपा दोनो पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुनीराम राजभर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आफ़ताब आलम ग़रीबों किसानों के नेता हैं। वह निस्वार्थ भाव जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास करने लिए आए हैं। उन्होंने आफ़ताब आलम के बारे में लोगों को विस्तार से समझाया और कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी का एक ही मिशन है केवल क्षेत्र का विकास और हर सुख दुख में गरीबों किसानों के साथ खड़े रहना।
इस मौके पर अमजद अली प्रधान, सुधीराम गौतम (विस अध्यक्ष), रामदेव चौहान महासचिव, इंद्रजीत, अजय भारती, अब्दुल्लाह, पप्पू खान, रामविलास, मैनुद्दीन और ग्रामीण रम्मल राजभर, बालकेशव, मुनिराम राजभर, छोटकू आदि लोग उपस्थित रहे।