मेरठ:कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुए दो दिवसीय खेल में शामिल होने पहुँचे महाभारत के भीम और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर पहचान रखने वाले प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों का मनोबल बढाया।
प्रवीण कुमार ने पुलवामा हमले पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अब आतंकवाद के जवाब में कुछ करना ही पड़ेगा। नेताओं के जुमले बहुत सुन चुके है। अब लोग सरकार और सेना को कुछ करते हुए देखना चाहते हैं।
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की मौत को बेहद दर्दनाक मानते हुए प्रवीण कुमार ने कहा कि जवानों को ऐसी मौत नहीं मिलनी चाहिए। यह बहुत ही अफसोस नाक है जिसमें इनको शहादत मिली।
सेना लड़ने के लिए तैयार है इसी तरह अब पाकिस्तान से आरपार की लड़ाई की जानी चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी कार्यवाई पर इन्होंने कहा कि छोटी मोटी कार्यवाई करके इस बडे सर्जिकल स्ट्राइक कहना ठीक नही है। पिछला सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी का सर्जिकल स्ट्राइक था। लेकिन इस बार देश की जनता सर्जिकल स्ट्राइक चाहती है तभी दुश्मन से बदला पूरा होगा और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सकेगी।
केंद्र सरकार पैसे बचाने के लिए सेना के जवानों की जान खतरे में डाल रही है। बस के बजाए सेना के जावानों को हवाईजहाज से कश्मीर से जम्मू लाना चाहिए। देश के जवानों के लिए थोड़ा सा ज्यादा खर्च कोई मायने नही रखता है। अगर जहाज से लाया जाता तो सारे जवान जिंदा होते।
प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से कहा की किसी बड़े खिलाड़ी का नकल ना हो अपनी पहचान बनाए, जिससे बड़े लोग आपसे और आपके नाम जे जुड़ना चाहे।