सिद्धार्थनगर:शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव के बाद भी छात्र राजनीति की सरगर्मियां एकबार फिर बढ़ गई हैं। मौजूदा छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडेय का पोस्टर बार बार फाड़े जाने से समर्थक गुस्से में हैं और पोस्टर फाड़ने वालों पर कार्यवाई करने की बात कर रहें हैं।
जानकारी के अनुसार चुनाव संपन्न होने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे का बैनर किसी ने फाड़ दिया जिससे समर्थकों में गुस्सा है।
चुनाव की वक्त हुई थी कहासुनी
नामांकन दाखिल करने के बाद आयु सीमा ज्यादा होने के कारण महिला अध्यक्ष प्रत्याशी रूबी सिंह व आयु कम होने के कारण अतुल गुप्ता का नामांकन निरस्त किया गया था
हालांकि चुनाव के वक्त भी
छात्रसंघ अध्यक्ष राघवेंद्र उर्फ चंदन पांडे का बैनर व पोस्टर फाड़ गया था इसके बावजूद उन्हें चुनाव जीता था बाल फिल्म की तैयारियों का बैनर फटना छात्र हित में निंदा के लायक है बार-बार पोस्टर व बैनर फटने से गुस्साए छात्र अब कार्रवाई करने के संबंध में चर्चा कर रहे हैं| विरोधियों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करवाने की बात कर रहे है