सिद्धार्थनगर परसा-ढेबरुआ थाना अंतर्गत अहिरौला गांव में परिवारिक विवाद के चलते एक व्यकि ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना के मुताबिक अहिरौला निवासी सुद्धू पुत्र शंकर उम्र लगभग 50 वर्ष ने परिवार में हुए विवाद के बाद गुरुवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया।
सुद्धू की हालात बिगड़ते देख परिजन उसे लेकर सीएचसी शोहरतगढ़ गये। उसकी स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
घटना के जानकारी के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।