सिद्धार्थनगर -बढ़नी ब्लाक के दुधवनिया बुजुर्ग में फ्रेंड क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में इण्डो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बगही ने परसा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
परसा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाया। जबाब में बगही की टीम ने सातवें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरुरी 55 रन बना लिया। बगही की तरफ से 23 रन बनाने वाले प्रदीप को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते वरिष्ठ पत्रकार रवि शुक्ला
इसके बाद दूसरे मैच में नौगढ़ ने पकड़िहवा को 24 रन से पराजित किया। टास जीतकर नौगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए।जबाब में पकड़िहवा की टीम निर्धारित दस ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर मात्र 93 रन ही बना पायी। 56 रन बनाने वाले नौगढ़ के सलामतुल्लाह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
इसके पूर्व दुधवनिया बुजुर्ग के ग्रामप्रधान हैदर आलम ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इ स मौके पर उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावन से ही खेलना चाहिए।खेल के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता स्थापित होता है। इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता का हर जगह आयोजन होना चाहिए।
इस मौके पर मुस्ताक अहमद पूर्व प्रधान, चाचा फयाजुद्दीन (गांधी चाचा), इम्तियाज अहमद, इमरान, अफसाज, असरफुल हक, मकसूद, सलीम, आसिफ मसूद आदि लोग मौजूद थे।