मोहम्मद आरिफ खान:राज्य में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन का एलान कर दिया गया है। दो सीटें कांग्रेस को दी गई है और बाकी दो में निषाद पार्टी, डॉक्टर मोहम्मद अयूब की पीस पार्टी, राजभर की पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में से किसी को मिलेगी यह भी एक राज है।
पीस पार्टी को एक लोकसभा सीट मिलने की खबर से जिला संतकबीर नगर में सियासी भूचाल आ गया है।
कई टीवी चैनलों के द्वारा संत कबीर नगर लोकसभा सीट से पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने की खबर पर संतकबीरनगर में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं।
महागठबंधन के एलान के बाद एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए डॉ अय्यूब ने कहा कि इस महागठबंधन का वो स्वागत करते हैं। और उन्होंने खुद को गठबंधन का हिस्सा बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीट को लेकर कोई विवाद नही है। गठबंधन में जितनी सीटें मिलेंगी हमें मंजूर है।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कुछ लोग कह रहें कि गठबंधन का फायदा हासिल करके चुनाव आसानी से जीत जाएंगे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि अगर डॉ अय्यूब खलीलाबाद से गठबंधन के उम्मीदवार होंगे तो इन्हें जात बिरादरी के दलदल में फंसकर यहां की जनता के द्वारा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वही कुछ यूजर डुमरियागंज लोकसभा से उनको चुनाव लड़ने की सलाह दे रहें हैं। फिलहाल संतकबीरनगर या डुमरियागंज या कहीं और से उम्मीदवार होंगे। यह कहना अभी जल्दी होगा।