सिद्धार्थनगर:बढ़नी ब्लाक के दुधवनिया बुजुर्ग में फ्रेंड क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में इण्डो-नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन के पहले मैच में नौगढ़ ने बगही को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप डॉ मोहम्मद अय्यूब के बेटे डॉ अमान मौजूद रहे।
नौगढ़ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाया।जबाब में बगही की टीम सातवें ओवर में मात्र 34 रन ही बना पायी। नौगढ़ की तरफ से चार विकेट लेने वाले अबसर को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में कृष्णानगर नेपाल ने बांसी को 20 रन से पराजित किया। टास जीतकर कृष्णानगर नेपाल ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। जबाब में बांसी की टीम निर्धारित दसवें ओवर में मात्र 63 रन ही बना पायी। कृष्णानगर नेपाल के दीपू को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा मैच कृष्णानगर नेपाल और मनिकौरा के बीच खेला गया। जिसमें कृष्णानगर नेपाल पहले बैटिंग करते हुए दसवें ओवर में 90 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जबाब में मनिकौरा की टीम ने ग्यारहवें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।मनिकौरा के मोहम्मद रजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस मौके पर प्रधान हैदर आलम, हसमुल्लाह पहलवान ,नौशाद खान, मुश्ताक अहमद, डा.शहनवाज़ हुसैन, चाचा फयाजुद्दीन, इम्तियाज अहमद, सलामतुल्लाह,
मो.हारुन, इमरान, अफसाज, असरफुल हक,
मकसूद, सलीम, आसिफ मसूद आदि लोग मौजूद थे।