सिद्धार्थनगर:शोहरतगढ थाने पर पुलिस ने पूर्व में चोरी हुई बाईक को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा।
शनिवार को बाईक मालिक ने बाईक पाकर खुशी से लोगों में मिठाई बांटी। कस्बा निवासी रवि अग्रहरि की चोरी हुई बाईक न्च्55भ्3035 थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बरामद की गई।
रवि अग्रहरी को उनकी बाईक सौंपी गयी। रवि ने बाईक पाकर खुशी का इजहार किया और पुलिस के बेहतर कार्यों की सराहना करते हुए लोगों में मिष्ठान भी वितरित किया।