शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के चरिगवां गाँव के पास से बीते शनिवार की शाम करीब 16:30 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग की, जिसमें 43 वीं वाहिनी चरिगवां बीओपी की एसएसबी टीम ने चरिगवां गाँव के पास से पिलर 105 संख्या के पास नेपाली भोला गुटका तथा साथ में एक बाइक जिसका नं. UP 55 L 9866 भी बरामद हुआ।
एसएसबी 43वीं वाहिनी के बीओपी प्रभारी निरीक्षक अमरलाल सोंकरिया ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम अर्जुन विश्वकर्मा पुत्र त्रिवेणी विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष, निवासी कुशाहवा , जिला- कपिलवस्तु, नेपाल तथा अर्जुन गुप्ता पुत्र श्री महेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी कोटिया बाजार, थाना शोहरतगढ बताया है। वस्तुओं के साथ युवक को कस्टम के हवाले कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि नेपाल बार्डर पर तस्करी की रोकथाम के लिए टीम सतर्क है। बार्डर पर एसएसबी की निगाहें पैनी है।इस दौरान निकुंजा कुमार सिंह तथा शुभंकर दे मौजूद रहे।

