उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने अपनी सगी भतीजी के साथ प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। युवक ने हत्या के बाद शव को एक खाली प्लॉट में रखकर जला दिया, इसके बाद चाचा- भतीजी फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे दिया। पुलिस ने चाचा- भतीजी के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में शताब्दी नगर निवासी किशन चंद शर्मा के मकान में आशीष का परिवार किराए पर रहता है। परिजनों ने बताया कि आशीष की पत्नी 17 साल पहले अपनी नवजात बच्ची को लेकर आशीष को छोड़कर चली गई थी और उसने दूसरी शादी कर ली थी। लगभग 6 माह पहले आशीष की 17 वर्षीय बेटी अपने पिता के पास आकर रहने लगी। चार भाइयों में आशीष सबसे बड़ा था। बताया जा रहा है कि उसके तीसरे नंबर के भाई अजय और आशीष की 17 वर्षीय बेटी के बीच पिछले कुछ समय से अवैध संबंध बन गए थे।
अजय भी शादीशुदा है लेकिन उसकी भी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई है। इस संबंध का पता चलने पर लड़की के पिता आशीष ने इसका विरोध किया था। घरवालों के अनुसार शुक्रवार की रात आशीष रहस्यमय हालात में घर से लापता हो गया था। शनिवार की सुबह क्षेत्र के लोगों ने आशीष के घर के सामने स्थित एक खाली प्लॉट में झाड़ियों में अधजला शव पड़ा देखा। इसी बीच मौके पर पहुंचे आशीष के भाई कपिल ने शव की शिनाख्त आशीष के रूप में की। आशीष की 17 वर्षीय बेटी दीपा व भाई अजय घर से गायब थे।
परिजनों का आरोप है कि आशीष के भाई अजय ने उसकी बेटी के साथ मिलकर आशीष की हत्या कर डाली और शव को प्लॉट में जला दिया। एसओ परतापुर का कहना है कि तहरीर के अधार पर अजय व दीपा के खिलाफ हत्या के मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनो के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। दोनों चाचा-भतीजी की तलाश की जा रही है