2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी के सहयोगी अपना दल ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अपना दल ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी,डुमरियागंज समेत 10 लोकसभा सीटों पर दावेदारी पेश की है। 2014 में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और दो सीटों- मिर्जापुर और प्रतापगढ़ पर चुनाव लड़ा था।
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर उसके सहयोगी दल लगातार दबाव बनाने में जुटे हैं। यूपी में उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल तो शुक्रवार एक कदम और आगे बढ़ गई और उसने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व तेजतर्रार सांसद जगदम्बिका पाल के संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज पर अपनी दावेदारी पेश की है।
इन दोनों के अलावा अपना दल को 8 लोकसभा सीटें और चाहिए। 2014 में अपना दल दो सीटों- मिर्जापुर और प्रतापगढ़ पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अपना दल की यह दावेदारी ऐसे समय आई है, जब शनिवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और पड़ोसी जिले गाजीपुर के दौरे पर हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCBlRu4PQ4SHhYzYlQI0InzA
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
अपना दल (एस) चीफ आशीष सिंह पटेल ने कहा कि पार्टी ने 2014 के बाद से काफी तरक्की की है और हम इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमने पहले ही 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इनमें वाराणसी भी शामिल है।
बनारस ही नहीं, इन 'वीआईपी' सीटों पर भी अपना दल की नजर बता दें कि 2014 में अपना दल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था और दो सीटों- मिर्जापुर और प्रतापगढ़ पर चुनाव लड़ा था। मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल जीती थीं और प्रतापगढ़ से कुंवर हरिवंश सिंह संसद पहुंचे थे। इस बार अपना दल बनारस समेत फूलपुर और डुमरियागंज पर भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है। फूलपुर से 2014 में बीजेपी से केशव प्रसाद मौर्य सांसद बने थे, हालांकि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद उन्होंने संसदीय सीट छोड़ दी थी। बाद में उपचुनाव में यह सीट समाजवादी पार्टी के खाते में चली गई थी।
7 जनवरी को अपना दल ने बुलाई राज्य स्तरीय मीटिंग
बीजेपी ने जहां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राजधानी दिल्ली में 11-12 जनवरी को एक राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है, वहीं इस अधिवेशन से पहले ही अपना दल ने 7 जनवरी को एक राज्य स्तरीय पार्टी मीटिंग बुलाई है, जहां गठबंधन के मुद्दे पर कोई निर्णय लिया जाएगा। आशीष पटेल ने कहा, 'फिलहाल हमने फैसला लिया है कि हम एनडीए सरकार के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
पहले सारी चीजें सुलझ जाएं। यह एक तरह से 'देखो और इंतजार करो' का समय है।'अपना दल की 10 सीटों पर दावेदारी से पहले ही बीजेपी के एक अन्य सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) चीफ ओम प्रकाश राजभर ने भी सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

