बढ़नी ब्लाक के मड़नी,ढे़कहरी,परसा दीवान में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जनसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बसपा के डुमरियागंज से प्रभारी/प्रत्याशी आफताब आलम उर्फ गुड्डु भैया ने कहा कि बसपा जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती। वह सर्वसमाज के हित की बात करती है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न एक्जिट पोलों ने मोदी सरकार के हारने की बात कही है और प्रदेश में बसपा-सपा गठबंधन भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगा। डुमरियागंज की सीट बसपा के खाते में जायेगी। शीघ्र ही इसकी औपचारिक घोषणा हो जायेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में 100 रुपये में 80 रुपये दिल्ली में ही रोक लिया जाता है। किसानों को सब्सिडी नहीं मिल पाती,मजदूर को मजदूरी नहीं मिल पाता।
उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि लोकसभा के चुनाव में किसी के बहकावे में न आयें और भाजपा को सिर्फ बसपा ही हरा पायेगी।संचालन जिला प्रभारी अमजद अली ने किया।उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद के ऊपर न तो कांग्रेस को ही विश्वास था और न मौजूदा समय में भाजपा को है।दस वर्ष के अपने कार्यकाल में इन्हें जनता को जनपद में अपने सांसद निधि के द्वारा करवाये गये विकास कार्य को बताना चाहिए।इस दौरान दो सौ गरीबों की को कम्बल भी वितरित किया गया।
इस मौके पर मण्डल जोन कोआर्डिनेटर मुनिराम राजभर, जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम, प्रभारी रमेश चमार, मनोज मिश्र, ओमप्रकाश, समीम अहमद, रामजी मिश्र, सुनील मिश्र,शौकत अली, केपी पासवान, केशव यादव, राममिलन भारती, सुभकरन चौधरी, विजय प्रताप, राम दरश, राम दरश,
वंशराज, रामपाल आदि लोग मौजूद थे।