सिद्धार्थनगर:इटवा तहसील के विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के बन्दुवारी में भाजपा के युवा नेता व सांसद पुत्र अभिषेक पाल ने बन्दुवारी, पचपेड़वा, कठेला सेक्टरों के 500 गरीबों को कम्बल का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में जनपद में विकास की धारा बह रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने छोटी लाइन से बड़ी लाइन, मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को जनपद में स्थापित कराया।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आर्थिक रुप से पिछड़े गरीब, वृद्ध व महिलाओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है। जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि बालमुकुन्द पाण्डेय, अखण्ड पाल, अनिल अग्रहरि, अनूप पाण्डेय, रामबरन यादव, दलसिंगार दुबे, अशोक पासवान आदि लोग मौजूद थे।

