इसरार अहमद मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के सुभौली गांव के पास शनिवार को गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया।किसी के हताहत होने की सुचना नही है।
लोगो ने बताया कि ट्रक जिगनिहवां से सुभौली गिट्टी गिराने के लिए आ रहा था । ट्रक जब सुभौली पहुंचा तो सड़क के किनारे गड्ढे होने के नाते ट्रक का संतुलन बिगड़ गया ।जिससे ट्रक पलट गया ।
ट्रकों के आने जाने व सही समय पर मरम्मत ना होने से जगह-जगह सड़क का किनारा धंस गया है, जो एक बड़ी घटना को दावत देता नजर आ रहा है, उड़वलिया से बड़हरा होते हुए नेवरी जाने वाली पक्की सड़क के दोनों ओर की पटरिया धंस चुकी है जिससे कभी भी भारी ट्रकों और वाहनों के पलटने का खतरा बना़ रहता है।
भारी वाहनो के आने जाने से सड़क मे जगह जगह गड्ढे बन गये है । जो बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं। पिछले दस दिनों में सड़क लगभग दो फीट तक धंस गई है बरसात की वजह से सड़क में जलभराव से नमी के कारण धंसता चला जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की दिन प्रतिदिन सड़क धंसती जा रही है और इस पर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा।
आखिरकार वह घटना हो ही गई ग्रामीणों का कहना है प्रशासन कब ध्यान करेगा जब इससे कोई बड़ा हादसा होगा तब इस समस्या को देखते हुए चंदन सिंह भोला छोटे सिंह दिवाकर मंडल लकीर मोबीन जयभीम बैठल नारायण जसराज मुकेश कुमार अनिल कुमार सिद्धार्थ विजय आदि लोग ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत करने और उसे दुरुस्त करने की मांग की है जिससे कोई इससे बड़ा हादसा ना हो सके