विनोद चौधरी शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव के तारीखों का एलान होते ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई है। प्रत्याशी पर्चा खरीदने व चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।
शोहरतगढ़ महाविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद आज महाविद्यालय में अध्यक्ष पद -07, महामंत्री-02, उपाध्यक्ष-03, पुस्कालय मंत्री - 02, कला संकाय प्रतिनिधि - 02, विज्ञान संकाय -01, शिक्षा संकाय-01, छात्रा वास प्रतिनिधि-01, आदि पद के लिए पर्चा खरीदा गया।
पर्चा खरीदने में मुख्य रूप से छात्र संघ अध्यक्ष पद प्रत्याशी राघवेंद्र पांडे, सूरज जायसवाल, रूबी सिंह, अतुल गुप्ता आदि तमाम महाविद्यालय के छात्र नेता मौजूद रहे।
छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित हो जाने से सभी प्रत्याशी जीत के लिए महाविद्यालय के अंदर जनसंपर्क करके अपना दमखम लगा रहे हैं। जीत किसकी होगी, फैसला 15 अक्टूबर को होगा ?