शाहिद हुसेन/मेराज मुस्तफा
मिश्रौलिया-सिद्धार्थनगर:विकास खण्ड खुनियांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रेहरा उर्फ भैसाही में विद्यालय प्रबंधन की नई समिति के गठन के लिए पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की बैठक बुलाई गई।
बैठक में उपस्थित लोगों को प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन के नियमों के मुताबिक प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन करना है। जिसमें नियम के अनुसार विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में से किसी एक को अध्यक्ष तथा सदस्यों का चुनाव करना है एवं शासनादेश के मुताबिक हल्का लेखपाल,स्वास्थ्य विभाग से ए.एन.एम व ग्राम पंचायत से निर्वाचित एक सदस्य को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाना अनिवार्य है।
बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद कैशराम को अध्यक्ष एवं कनिकराम को उपाध्यक्ष एवं राजकुमार, मालती देवी, निर्मला, मोहम्मद हुसेन, आशा देवी, नजीर अहमद को सदस्य चुना गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान मेराज़ मुस्तफा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे विद्यालय के शिक्षण कार्यों में सहयोग देने की अपील की।
बैठक के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ ग्राम प्रधान मेराज़ मुस्तफा के अलावा प्रधानाध्यापक देवी प्रसाद,अब्दुर्रहमान सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।