वसीम खान बलरामपुर:अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से मोटरसाइकिल से आ रहे एक सरकारी अध्यापक का पैर टूटा तो दूसरा मोटर साइकिल सवार घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना कोतवाली गैसड़ी अंतर्गत ग्राम सभा गैसड़ी के स्टेशन मोड़ पर आज सुबह लगभग 10 बजे अनियंत्रित ट्रक ने दो लोगों को रौंदा, ट्रक ओवरलोड था। अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक अध्यापक का पैर टूट गया तो दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के के बाद आसपास के लोगों के फोन करने पर स्वास्थ्य विभाग का एंबुलेंस आया। और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
आपको बता दें कि नगर में स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण आए दिन घटना होती रहती है दुर्घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।