विनोद चौधरी:शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव के दौरान छात्र राजनीति सरगर्मियां बढ़ गई है। छात्र संघ चुनाव नया मोड़ ले चुका है अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी रूबी सिंह व अतुल गुप्ता नामांकन खारिज हो चुका है। जिससे राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है।
हालांकि कल बुधवार को छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों ने अपने जोश खरोश से अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण करके नामांकन दाखिल किया था।
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद आयु सीमा ज्यादा होने के कारण महिला अध्यक्ष प्रत्याशी रूबी सिंह व आयु कम होने के कारण अतुल गुप्ता का नामांकन निरस्त किया गया है।
शिवपति महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो चुका है वह महाविद्यालय प्रशासन पर दबाव बनाकर चुनाव में नामांकन दोबारा करवाना चाहते है।
कॉलेज प्रशासन पर दबाव डालने पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशियों ने विरोध जताया है।
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी राघवेंद्र उर्फ चंदन पांडे ने कहा है कि लोकतंत्र के लिए बहुत शर्मनाक है छात्र संघ चुनाव के कानून से आयु सीमा नहीं है तो नामांकन के लिए कॉलेज प्रशासन पर दबाव नहीं डालना चाहिए
अगर पुनः नामांकन दाखिल हुआ तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे ?
हालांकि कल बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी राघवेंद्र उर्फ चंदन पांडे,सूरज जायसवाल, अजय कुमार यादव आदि का नामांकन वैद्य साबित हुआ।
सभी प्रत्याशी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। शोहरतगढ़ छात्र संघ की राजनीति गरम चुकी है।
शोहरतगढ़ महाविद्यालय में चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद महाविद्यालय में अध्यक्ष पद -07, महामंत्री-02, उपाध्यक्ष-03, पुस्कालय मंत्री - 02, कला संकाय प्रतिनिधि - 02, विज्ञान संकाय -01, शिक्षा संकाय-01, छात्रा वास प्रतिनिधि-01, आदि पद के लिए नामांकन दाखिल हुआ था
चुनाव में महज कुछ दिन बाद छात्र संघ चुनाव होने के कारण महाविद्यालय परिसर में राजनीति का मामला गर्म हो चुका है सभी समर्थक छात्र अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। जीत किसकी होगी फैसला 15 अक्टूबर को होगा?