सिद्धार्थनगर:दुर्गा पूजा व दशहरे के मद्देनजर ढ़ेबरुआ थाना परिसर में गुरुवार को प्रभारी थाना निरीक्षक ढ़ेबरुआ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसओ ने कहा कि त्यौहार को सौहार्द के साथ व सुरक्षित तरीके के साथ मनाया जाये। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडाल का विद्युतीकरण प्रशिक्षित मिस्त्रियों से करवायें। पंडाल के पास बालू अवश्य रखें। ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि आने वाले त्यौहार को शान्ति व सौहार्द पूर्वक मनाने का प्रयास सभी वर्गों को करना होगा।
इस मौके एसआई अशोक कुमार पाल, सुग्रीव चन्द्र, आनन्द मोहन त्रिपाठी, प्रधानगण अनुज चौधरी, रमेश चमार,अनुपम शुक्ल.राकेश पाण्डेय, विजय प्रकाश पाण्डेय, अनिल अग्रहरि, यशोदानन्द मिश्र, गयासुद्दीन, लाल खाँ आदि लोग मौजूद थे।