बांसी:समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने में जूट गई है। इस क्रम में बांसी विधानभा क्ष्रेत्र के बूथ प्रभारियों की सभा बांसी में संपन्न हुई।
सभा को पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, आलोक तिवारी, अजय चौधरी, लालजी यादव, बदरे आलम, चिनकू यादव, विजय पासवान, इदरीस पटवारी, जुबैदा चौधरी, नागेंद्र नाथ चतुर्वेदी आदि नें संबोधित किया।
सभा की अध्यक्षता जवाहर लाल निषाद नें किया।
वक्ताओं ने अपनें-अपनें भाषण में कहा कि हर दिन डीज़ल,पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं जिस से किसान बेहाल है, खाद का दाम बढ़ गया है। क़ानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। देश की अर्थव्यवस्था बैठ गई है। रु की कीमत गिर कर रसातल पर आगई है। राफेल जेट बनानें का काम सरकार ने बिना किसी अनुभव के अंबानी को दे दिया है। वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
इस दौरान चमन आरा राईनी, अनीता द्विवेदी, बरकत अली राईनी, मोनू दुबे, अरुण कुमार गुप्ता, विनय रावत, ईश्वर चन्द्र दुबे, मो हारून, कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।