मेराज मुस्तफा/इसरार अबदुल्लाह मिश्रौलिया -इटवा सिद्धार्थनगर बीती रात गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा-बांसी मार्ग पर स्थित बरगदवा दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत में दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना बुधवार रात की है। दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों में एक की हालात गंभीर बताई जा रही है।
दोनों मृतको की पहचान बढ़या निवासी तनवीर उर्फ सोनू और गोलौहरा थाना अंतर्गत भरवलिया निवासी उस्मान गनी के रूप में हुई।
वहीं दूसरी बाइक सवार तीन व्यक्तियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों की बाइकें पुलिस के कब्जे में हैं। गोल्हौरा पुलिस ने लाश का पंचनामा करा कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम होने के बाद दोनो शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी होने पर गोल्हौरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक युवकों की लाश पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी बाइक पर सवार युवक इटवा थाना क्षेत्र के गेनवरिया निवासी हैं जिनमें एक कि हालत काफी नाजुक है और ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती है।
Video
इस सम्बंध में पता चला है कि मिश्रौलिया थाना क्षे़त्र के ग्राम बढ़या निवासी निवासी हामिद रजा उर्फ लल्लू के तीन पुत्रों में सबसे छोटा तनवीर ही है।घटना की जानकारी होने पर हर तरफ मातम पसर गया।
देर रात तनवीर और उस्मान की लाश घर पहुँची तो हर किसी के आंखों से आंसू निकल आए चारो तरफ मातम पसर गया। अपने जिगर के टुकड़ो के लाश देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।