सिद्धार्थनगर उद्यम अभिलाषा योजना के तहत बढ़नी ब्लाक के ढ़ेबरुआ चौराहे पर शुक्रवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
इस दौरान भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के ट्रेनर शशांक कुमार ने कहा कि आप की उम्र 20 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम है और आप 8 पास है तो आप के लिए उद्यमी बनने का एक अच्छा खबर है। सरकार आपके सपनो को साकार करने में आपका साथ देगी।
उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ नगर में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) और कॉमन सर्विस सेंटर ई- गवर्नेंस के संयुक्त तत्वाधान में यह योजना प्रारम्भ किया गया है जो पूरे भारत के 115 जिले में कार्य कर रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले का भी चयन किया गया है।
इस योजना के तहत सिद्धार्थ नगर जिले के 4 कॉमन सर्विस सेंटर को चिन्हित किया गया है ।इसके माध्यम से 120 अभ्यर्थियों को पांंच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 घंटे प्रशिक्षित किया जा रहा है।जो 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। जिला उद्योग विभाग के जिला उपायुक्त दया शंकर सरोज ने लोन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, जिला समन्वयक अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने योजना के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। कामन सर्विस सेंटर के संचालक लाल बूच्ची सिंह व उदय राज सिंह ने अपने-अपने सेंटर पर प्रशिक्षण देने में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान आसिम मसरुर,इफ्तेखार अहमद,इरशाद अहमद,प्रवेश यादव आदि मौजूद थे।