विनोद चौधरी:शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन मारवाड़ी धर्मशाला में पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन सिंह की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में तमाम गड़बड़ियां विद्यमान है जिसके सुधार में कार्यकर्ता लग जाएं। छूटे हुए लोगों का नाम उसमें दर्ज हो इसकी ईमानदारी से पहल करें।
आगे कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। उनके दम पर ही हम सत्ता में आये थे और उनके संघर्ष व मेहनत के बल पर ही 2019 का चुनाव हम फतह करेंगे।
पूर्व राज्य सभा सदस्य आलोक तिवारी ने कहा कि केंद्र की जुमले बाज सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए हम लोगों को लग जाना चाहिए। इसमें ईमानदारी बरती गई तो हमारी जीत सुनिश्चित है।
जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि सपा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को आप जनता तक पहुंचाने का कार्य करें।
![]() |
सभा को संबोधित करते बदरे आलम |
कार्यक्रम को जुबैदा चौधरी, चमन आरा राईनी, इदरीश पटवारी, उग्रसेन सिंह , राम कुमार उर्फ चिनकू यादव, जुबेदा चौधरी, कमाल खान, मोनू दुबे, वरिष्ठ नेता कृष्ण, अफसर रिज़्वी कुमार त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र तिवारी जी ने किया।
कार्यक्रम में बांसी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन चमन आरा जी, वर्तमान चेयरमैन इदरीश पटवारी,अफसर रिजवी, राम कुमार उर्फ चिंकू यादव, वीरेंद्र तिवारी, हरीराम यादव,शैलेंद्र यादव, अंकित चतुर्वेदी , राजन अग्रहरी आदि तमाम नगर वासी उपस्थित रहे।