डॉक्टर तबरेज खान:ढेबरुआ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अकरहर निवासी एक व्यक्ति से कुछ लोगों से मारपीट होने के बाद मामला पुलिस तक पहुँच गया। जिसके बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के तहरीर पर ज़हीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सूचना के मुताबिक अकरहरा निवासी जहीर आलम पानी सप्लाई करने का काम करता है। गुरुवार रात वह औरहवाँ में पानी सप्लाई के काम से गांव गया था जहाँ कुछ लोगों से विवाद होने के बाद मारपीट हो गई।
बताया जाता है औंरहवा गांव के कुछ लोगों ने शराब के नशे में मारपीट की जिसके बाद ज़हीर ने भी गांव से कुछ लोगों को बुला लिया। बाद में दोनो पक्षों में हाथापाई हुई।
मामला थाने तक पहुँचा गया औंरहवा निवासी कुछ लोगों ने त्यौहार के चलते माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में ज़हीर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।