सिद्धार्थनगर ग्राम स्वराज अभियान योजना अन्तर्गत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन बढ़नी ब्लाक के मनिकौरा,तालकुण्डा,खैरी शीतल प्रसाद व तौलिहवा के प्रतापपुर टोले में शुक्रवार को हुआ।
जिसमें सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि चार वर्षों में जितना विकास मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने किया है,उतना विकास 70 सालों में भी नहीं हुआ।
सरकार ने उज्जवला योजना,सौभाग्य योजना,जनधन योजना,मुद्रा योजना,स्वास्थ्य बीमा योजना,प्रधानमंत्री आवास,आयुष्मान योजना जैसी तमाम कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर सरकार ने समाज के हर वर्ग का कल्याण किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश समृद्ध और सशक्त हुआ है।
चौपाल का संचालन लोकसभा प्रभारी नर्वदेश्वरमणि त्रिपाठी ने किया।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी रामविलास राय,ब्लाक प्रमुख जोगिया प्रतिनिधि कौशलेंद्र त्रिपाठी, सिद्धार्थ पाठक,अनिल अग्रहरि,शशि आनन्द शुक्ल,राजेश पाठक,हसमुल्लाह चौधरी,साधुशरण चौहान,चौधरी निसार अहमद,लाल खां,सगीर चौधरी,लल्लू मिश्र,सुरेन्द्र चौहान,अशोक पासवान,मनबहाल मौर्य,बबलू यादव,कोदई साहनी, आदि लोग मौजूद थे।