सिद्धार्थनगर:चिल्हिया थाना अंतर्गत चिल्हिया स्टेशन से चार सौ मीटर दूर केसरी रेलवे क्रशिंग गेट न0 66 पर रेलवे पटरी के किनारे 22 वर्षीय युवक की लाश शनिवार को मिली थी। उसकी शिनाख्त शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत नीवी दोहनी निवासी कन्हैया 22 पुत्र रामदयाल के रूप में हुई है।
मृतक के परिवार वालों ने कहा कि के बीते गुरुवार को कन्हैया घर से निकला था। हम लोगो को क्या पता था कि अब वह नहीं, उसकी लाश आएगी। घटना के बाद सोशल मिडिया पर वायरल हुए फ़ोटो के माध्यम से उसकी पहचान कर घर वालो ने कर लीं। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। सोमवार को उसको दफनाया गया।
बता दे मृतक की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके जेब में प्रूफ के लिए कुछ न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पायी थी। आस पास के लोग जमा हुए, लोगो से पहचान करने की कोशिश की लेकिन कोई भी पहचान नहीं हुई , और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। लेकिन सोशल मिडिया के जरिये पहचान हो सकी।
युवक की शादी हो चुकी है। एक तीन साल की मासूम बच्ची भी है।