इसरार अब्दुल्ला:ढेबरुआ थाना अन्तर्गत गुरौवाजोत-झकहिया मार्ग स्थित सीकरी नाले के पास ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाईक चालक बाल -बाल बच गया।
सूचना के मुताबिक गोलौहरा थाना क्षेत्र के बगुलहवा ग्रांट निवासी सफातुल्लाह पुत्र मेहंदी अपने रिश्तेदार के यहाँ मिट्टी देने गए थे। वहाँ से लौटते समय झकहिया-गोरौवाजोत मार्ग पर स्तिथ सीकरी नाले के पास पहुँचे ही थे की सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। जिसकी चपेट में आने से 55 वर्षीय सफातुल्लाह की मौत हो गई।
राहगीरों ने घटना देख डायल 100 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद गांव में शोक फैल गया।
मृतक के अपने पीछे पत्नी-ताहिरा खातून 52 व पांच लड़कियों तथा तीन नाबालिग लड़कों छोड़ दुनिया से रूख्सत हो गये।