![]() |
अनशन तोड़ने के लिए सुशील मिश्रा को पानी पिलाते मुख्य नियन्ता डॉ.दीपक बाबू |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर के बीए द्वितीय वर्ष के व्यक्तिगत छात्र सुशील मिश्र ने महाविद्यालय पर निर्धारित शुल्क से अधिक फीस लिए जाने की शिकायत एक माह पूर्व कुलपति एव कुलसचिव से किया था।
एक माह के बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय पर कोई कार्यवाही न होने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को छात्र सुशील मिश्र विश्वविद्यालय में धरने पर बैठने जा ही रहे थे कि मौके पर पहुँचे मुख्य नियन्ता डॉ.दीपक बाबू ने महाविद्यालय पर एक माह के भीतर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देकर एव पानी पिलाकर सुशील मिश्र के धरने को शुरू होने से पहले ही खत्म करा दिया। इस दौरान धरने के समर्थन में विश्वविद्यालय के छात्र भी पहुच गए थे।
धरने के समर्थन में पूर्व अध्यक्ष बुद्ध विद्यापीठ अनुज उपाध्याय, विश्वविद्यालय के छात्र शाह मोहमद, सलमान खान, शाहिद कलीम, विंद कुमार, अबरार अहमद, अजित चौधरी,अंकेश त्रिपाठी, अमीर हाशमी, ध्वनित सिंह, प्रभात अग्रहरि, अमित वर्मा, अम्बेश पांडेय, महेंद्र, सन्तोष यादव पँहुचे हुए थे।