वसीम खान बलरामपुर। कोर्ट के आदेश के बावजूद ज़िला प्रशासन भूमाफियाओं को लेकर सख्त नही हुआ। ऐसे में कोर्ट का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। भूमाफियाओं के खिलाफ पीड़ित लोगों नें आंदोलन कर कहा कि यदि कोर्ट के आदेश का पालन नही हुआ तो करो या मरो आंदोलन की करेंगे।
मोहल्ला गोविन्द बाग़ के लोगों नें समाजसेवी मोहसिन की अगुवाई में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में एक दी दिवसीय धरना एंव विरोध प्रदर्शन किया। भूमाफियाओं के विरुद्ध मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भी ज़िला प्रशासन को दिया।
ज्ञापन में प्रदर्शनकारी पीड़ितों नें कहा कि ज़िला प्रशासन भूमाफियों से व्यक्तिगत लाभ लेकर उन्हें अंसवैधानिक ढंग से लाभ देने में लगा है। भूमाफिया जहाँ सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं वहीं प्रशासन का संरक्षण प्राप्त कर कोर्ट के आदेशों का भी उलंघन कर रहे हैं। आरोपों की मानें तो सिविल न्यायालय ज्यूडिशियल नें भूमाफियाओं के विरुद्ध एक मामले में स्टे दे रखा है उसके बाद भी प्रशासन भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही से बच रहा है और अदालत के आदेशों का पालन नहीं करा रहा है जिसकी वजह से भूमाफिया खुले आम कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रहे हैं।
पीड़ित प्रदर्शनकारियों नें अपने ज्ञापन में कहा कि अगर कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया गया तो पीड़ित करो या मरो के आंदोलन पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी ज़िला प्रशासन की होगी। प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर एसडीएम सदर और सीओ सदर नें ज्ञापन लेकर प्रदर्शन कारियों की माँगों पर संवैधानिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।