सिद्धार्थनगर थाना शोहरतगढ़ ग्राम सबुआ में लगभग 10.30 बजे दिन में ग्रामप्रधान की भाभी श्रीमति कुसुम कुमारी 40 वर्ष की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।
कुसुम कुमारी शुक्रवार को गाँव के बाहर उड़द की फसल की कटाई कराने हेतु खेत जा रही थी। तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए आया और उक्त महिला को टक्कर मार दिया। जिसके कारण श्रीमती कुसुम की मौत तत्काल घटनास्थल पर ही हो गयी।
इनके परिवार में बड़ा पुत्र गुड्डू 15 वर्ष, आकाश 10 वर्ष, विकाश 8 वर्ष, बड़ी लड़की गुड़िया 22 शादी हो चुकी और कोइली 20 इनकी भी शादी हो चुकी है, सरिता 12 लाली 15 इस घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्र को मिलते ही तुरन्त ग्राम सबुआ घटना स्थल पर पहुँचा गया जहाँ पर महिला का शव पुलिस द्वारा कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर भेजा गया है । ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के विरूद्ध मु.अ.सं. 215/18 धारा 279, 304A भा.द.वि पंजीकृत किया गया ।
पूर्वांचल खबर के यूट्यूब चैनल से जुड़े।