इसरार अब्दुल्ला मिश्रौलिया: गुरूवार को क्षेत्र के इटवा -बेलवा मार्ग ग्राम कुसम्ही में स्थित "भारत स्टील" का उद्घाटन हुआ। उस समय सैकड़ों लोग वहां मौजुद रहें।
कुसम्ही चौराहे से पूरब दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद तिवारी ने किया फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया।
श्री तिवारी ने कहा कि इस पिछड़े इलाके में इस तरह की दुकान खुलने से लोगों को दुकान-मकान बनाने के आधुनिक उपकरण/सामग्री सुलभ तरीके से प्राप्त हो सकेगी, जिससे दूसरे शहरों में न जाकर आप सबको गांव इलाके में ही उक्त सामान मुहैया हो जायेगा।
आधुनिक किस्म की टाईल्स, मार्बल, सेनेट्री, सरिया, सीमेंट दरवाजा, पाईप, इंगल, चैनल -पट्टी इत्यादि सामान थोक रेट पर मिल जाये, फिर दूर जाने से क्या फायदा।
इस अवसर पर इनायतुल्लाह खां (ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष) बेचई यादव, कमरूज्जमां खां, नुन्दी काका, लक्ष्मीरमण त्रिपाठी, इसराईल खां, इस्तियाक अहमद खां, मोहम्मद शकील ,फारूक अहमद, इम्तियाज़ अहमद आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे !
आयोजक मोहम्मद मुर्तजा चौधरी ने सभी मेहमानो का तहेदिल आभार व्यक्त किया।