वसीम अहमद बलरामपुर:विकास खन्ड गैंसडी की ग्राम पंचायत भोजपुर थारू में सफाइ कर्मी के ना आने से गन्दगी की भरमार है। ग्रामीणों के मुताबिक लगभग एक वर्ष से अभी तक कोई भी सफाई कर्मी नालियों की तरफ झांकने तक नहीं आया और हम खुद ही नालियों को साफ करते हैं।
ग्राम भोजपुर थारू के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन सालों से गांव में सफाईकर्मी सर्वाजनिक सफाई करने नही आया है। जब सफाईकर्मी आता है तो सिर्फ प्रधान जी के दरवाजे के सामने से निकली नालियों की सफाई करके चला जाता है।
b>
ऐसे में आधे से अधिक गांव के लोगों के घरों के सामने से निकली सभी नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं। ग्रामीण गंदगी की इस समस्या से परेशान है। नालियां के जाम होने के कारण आरसीसी रोड के ऊपर पानी भर गया है। जिससे आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बजबजाती इन नालियों में कीड़े मकोड़े व मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। जो कई बीमारियों का कारण है।
ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी को कुछ कहो तो वह दबंगई से बात करता है। जो करना है कर लो। इस बात की भी धमकी देता है। बेलगाम सफाई कर्मी मौजूदा प्रधान के सह पर सरकार द्वारा मिल रहे वेतन का मलाई काट रहा है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी का कहना है कि सफाई कर्मी की नियुक्ति तो है मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।